हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2.40 लाख का माल जब्त

हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2.40 लाख का माल जब्त

 रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 'ऑपरेशन निश्चय' के तहत दो युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 9.22 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।

देवपुरी से हुई गिरफ्तारी
थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली थी कि देवपुरी स्थित कर्मा कॉम्प्लेक्स की गली में दो युवक हेरोइन लेकर ग्राहक तलाश रहे हैं। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जागृत साहू (23 वर्ष, निवासी धमतरी, वर्तमान में कमल विहार रायपुर) और सत्यम सिंह (24 वर्ष, निवासी अमलीडीह रायपुर) बताया।

अपराध दर्ज
दोनों आरोपियों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) मिलने पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 755/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि अंतरराज्यीय सप्लायरों और स्थानीय नेटवर्क के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से चलाया जाएगा।