दुर्ग का गुटखा व्यापारी गिरफ्तार, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप, दीवार फांदकर फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए जीएसटी अधिकारी

दुर्ग का गुटखा व्यापारी गिरफ्तार, करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप, दीवार फांदकर फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए जीएसटी अधिकारी

रायपुर। स्टेट जीएसटी की टीम ने दुर्ग के गुटखा व्यापारी गुरमुख जुमनानी को गिरफ्तार किया है। उन पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप है।  पिछले दिनों जीएसटी विभाग ने दुर्ग जिले के गनियारी गांव स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री पर फिल्मी अंदाज में दबिश दी थी।छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान, रैपर और मशीनें जब्त की गई थीं।  सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री रात में गुपचुप तरीके से चलाई जाती थी। यहां मध्यप्रदेश से आए कर्मचारियों से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक कम रोशनी में काम कराया जाता था। इसी वजह से जीएसटी टीम ने छापेमारी से पहले गाड़ियों की लाइटें आधा किलोमीटर पहले ही बंद कर दीं। टीम ने फैक्ट्री के चारों ओर घूमकर संभावित गुप्त रास्तों की भी जांच की और फिर रात करीब 3 बजे सात फीट ऊंची दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई।  अधिकारियों को देख कर्मचारी घबरा गए। अब जांच आगे बढ़ाते हुए फैक्ट्री मालिक गुरमुख जुमनानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।