भनपुरी में स्व. कैलाशचंद्र शर्मा स्मृति सभागृह का लोकार्पण, उद्योग क्षेत्र के विकास पर बोले वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

रायपुर ग्रामीण। औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी में रविवार को छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ (CFI) द्वारा आयोजित लोकार्पण समारोह में स्वर्गीय कैलाशचंद्र शर्मा स्मृति सभागृह का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और विधायक मोतीलाल साहू उपस्थित रहे।
स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर जोर
इस अवसर पर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों का विकास न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है, बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोजगार और कौशल विकास के अवसर भी बढ़ाता है। मंत्री ने उद्योगपतियों से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग करें और प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित
लोकार्पण समारोह में CSIDC के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, भनपुरी मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, पार्षद अंबिका साहू, नंदकिशोर साहू, डॉ. मनमोहन मनहरे, CFI के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
स्व. कैलाशचंद्र शर्मा के योगदान को किया याद
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वर्गीय कैलाशचंद्र शर्मा के सामाजिक और औद्योगिक योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जनों ने कहा कि उनके नाम पर सभागृह का निर्माण उनकी स्मृति को जीवित रखेगा और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।