भारत ने विंडीज को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त पर मेजबान
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश ने छक्का जड़कर भारत को छह विकेट से जिता दिया. सीरीज में 1-0 की बढ़त..
वनडे सीरीज में भारत के हाथों 3-0 से हारने वाली विंडीज टीम के खिलाफ भारत ईडेन गॉर्डन में खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज को 6 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. विंडीज से जीत के लिए मिले 158 रनों का पीछा करते हुए कप्तान रोहित और इशांत शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 64 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन उसके बाद चार गेंदों के भीतर ही इशान और विराट के विकेट गिरने से भारत पर थोड़ा दबाव आ गया. वहीं पंत के सस्ते में लौटने ने चिंता और बढ़ा दी, लेकिन ऐसे समय जब आखिरी ओवर में जीत के लिए भारत को लगभग 32 रन बनाने थे, तो सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने वैसा ही खेल दिखाया जिसकी दरकार थी. इन पलों में विंडीज की खराब गेंदबाजी ने भी खासी मदद की. और भारत मुकाबला सात गेंद और छह विकेट बाकी रहते अपनी झोली में डालते हुए 1-0 की बढ़त बना ली. रवि बिश्नोई अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने.
इससे पहले शुरू हुयी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इडेन गॉर्डन में भारत के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा है. मेहमान टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में निकोलस पूरन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 43 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों से 61 रन बनाए. उनके अलावा पोलार्ड ने नाबाद 19 गेंदों पर 24 रन तक पहुंचने में सफल रहा. भारत के लिए सबसे अच्छी गेंदबाजी करियर का आगाज करने वाले रबि बिश्नोई ने की. उन्होंने और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए.इससे पहले.भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत इशान किशन करेंगे. आप मैच में खेल रही वास्तविक इलेवन पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. इशान किशन 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. ऋषभ पंत 6. वेंकटेश अय्यर 7. दीपक चाहर 8. भुवनेश्वर कुमार 9. हर्षल पटेल 10. रवि बिश्नोई 11. युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज: 1. केरोन पोलार्ड (कप्तान) 2. ब्रैंडन किंग 3. कायले मायर्स 4. निकोलस पूरन (कप्तान) 5. रोवमैन पोवेल 6. रोस्टन चेज 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. ओडेन स्मिथ 9. अकील होसेन 10. फैबियन एलेन 10. शेल्डन कॉट्रेल