ऑस्ट्रेलिया ने यात्रियों के लिए स्पूतनिक वी को मान्यता दी
ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिन्स्ट्रेशन (टीजीए) ने यात्रियों के लिए रूसी स्पूतनिक वी वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है।
दुनिया । ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिन्स्ट्रेशन (टीजीए) ने यात्रियों के लिए रूसी स्पूतनिक वी वैक्सीन को स्वीकृति दे दी है। टीजीए ने सोमवार को कहा कि आज टीजीए ने रूस के गामालेया इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार वैक्सीन (स्पुतनिक वी)की दो डोज़ के कोर्स को योत्रियों के टीकाकरण के लिए मान्यता दे दी है।
नियामक ने समझाया कि रूसी टीके की प्रभावशीलता के बारे में पता चला है कि स्पुतनिक वी की दो खुराकों ने कोरोना के लक्षण होने की स्थिति में 89 प्रतिशत और अस्पताल में भर्ती होने वालों या महामारी की चपेट में आकर मरने की स्थिति में पहुंचे वाले 98 से 100 प्रतिशत लोगों पर प्रभावशाली परिणाम दिखाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई नियामक ने निर्दिष्ट किया है कि फिलहाल गामालेया वैक्सीन (‘स्पुतनिक लाइट’) के एकल खुराक के कोर्स को टीजीए द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं दी गई है।