सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी
 
                                सीबीएसई की 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसे आप उमंग ऐप पर देख सकते हैं. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है. रिजल्ट लिंक अभी तक एक्टिव नहीं किया गया है. इसलिए छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परिणाम स्कूलों के माध्यम से या डिजिलॉकर ऐप में लॉग इन करके देख सकते हैं. इसे https://www.cbse.gov.in/ पर भी देखा जा सकता है. इसमें 94.54% छात्राएं पास हुई हैं वहीं 91.25% छात्र पास हुए हैं. नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा MCQ फॉर्मेट में हुई थी. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा जबकि केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.
 
                         Dr. Hemant Sirmour
                                    Dr. Hemant Sirmour                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            