मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर रोपे गए 500 पौधे निरोज़ इस्पात ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर रोपे गए 500 पौधे   निरोज़ इस्पात ने किया  वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री   भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर निरोज़ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से मेकिंग फ़ॉर नॉक फ़ॉर गुड फाउंडेशन द्वारा भिलाई  के औद्योगिक क्षेत्र में ज़रवाय , वार्ड क्रमांक 4 में मुक्तिधाम के करीब वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में    भिलाई चरौदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे और निरोज़ इस्पात के डायरेक्टर  अनिल अग्रवाल औऱ पार्षद भूपेंद्र वर्मा समेत कई गणमान्य नागरिकों ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम में अपनी सहभगिता दर्ज कराई एवम  कारखाना प्रबंधक के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम  मैदान में करीब 500 पेड़ फलदार वृक्ष लगाए गए।  श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम लगातार भिलाई औद्योगिक क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं।
लगभग सभी जगहों पर अलग-अलग प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया है आस-पास के गांव हथखोज, उम्दा, जामुन, आखरोडी, चरोदा, दादर, पथरा, में हर घर एक पौधा के तहत 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं
 
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी की मंशानुसार हर नागरिक को पर्यावरण बचाने के किये वृक्षारोपण करना चाहिए,इसलिए हमने उनके जन्मदिवस पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान की है।

 अनिल अग्रवाल ने कहा कि निरोज़ इस्पात की तरफ से पेड़  लगाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा।  चरौदा के महापौर  निर्मल कोसरेने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश की संस्कृति को सहेजने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज स्थापित करके प्रदेश की जनता को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरणा दी है। हम सभी कार्यकर्ता उनके कार्य मे सहभागी बनकर प्रदेश को हराभरा बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं । 

 वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शामिल सभी नागरिकों  जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं भी प्रेषित की।