हमर तिरंगा कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद मे इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शाला मे बच्चों के बीच पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी निकाली गई,
हमर तिरंगा कार्यक्रम दिनांक 26/08/2022 से 30/8/2022 तक प्रत्येक शाला में चलाया जाना है इस कार्यक्रम के तहत शालाओं मे बच्चों के मध्य ढेर सारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है,
एक ओर जहां शासन से नाराज शिक्षक गण कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के बैनर तले डी ए और एच आर की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है वहीं दूसरी ओर कुछ शिक्षक लगातार शाला पहुंचकर शासन की योजनाओं को चला रहे है, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय महासमुंद मे इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शाला मे बच्चों के बीच पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता कराया गया, साथ हीं बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में प्रभात फेरी निकाली गई,
जिसमें बच्चों ने भारत माता, महात्मा गांधी, सरोजनी नायडू, कमला बाई, इंदिरा गांधी, चाचा नेहरू, भीमराव अम्बेडकर का वेश धरा था, प्रभात फेरी निकलने पर जगह जगह भारत माता और सेनानियों की पूजा अर्चना किया गया साथ ही बच्चों को शहरवासियों द्वारा चाकलेट और मिष्ठान वितरण किया गया,
बच्चों के द्वारा वन्दे मातरम्, इंकलाब ज़िंदाबाद, जय जवान जय किसान, भारत माता की जय के नारे लगाए गए, जिसमें शहरवासियों,जनप्रतिनिधियों ने भी उत्साह से भाग लिया, रैली का स्वागत भारत माता बनी बालिका को शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल द्वारा फूलो की माला व मिष्ठान वितरण कर किया गया,
वार्ड पार्षद एवम वार्डवासी अमन चंद्राकर, जीवन सोनी, मोंटी, राजू कौशिक, सोमेश दवे द्वारा चाकलेट वितरण किया गया, अगले दिन शाला मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से संबधित निबंध, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।