नौकरी लगाने के नाम पर महिला ने ठगे 1.75 लाख रुपए
पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
रायपुर। पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से 1 लाख 75 हजार की ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ममता साहू पिता मुन्ना लाल साहू साकिन जागृति नगर खमतराई ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी कि अनावेदिका शोभना दास द्वारा स्टॉप नर्स की संविदा नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से धोखाघड़ी किया है, कि शिकायत पत्र की जांच की जा रही थी। शिकायत जांच दौरान पाया गया की अनावेदिका शोभनादास द्वारा प्रार्थिया से नौकरी लगाने के नाम पर एडवांश में 25,000रू. पुष्पा साहू से 45,000रू सरोज शारदा से 50,000रू भाग्यश्री साहू से 25,000रू, ममता साहू से 30,000रू, कुल 1,75,000रू लिये थे। शिकायत जांच में अनावेदिका द्वारा प्रार्थिया एवं अन्य लोगो से नौकरी लगाने नाम पर रूपये लेकर न तो नौकरी लगाई और न ही रुपये वापस कर धोखाधड़ी करना पाये जाने से अनावेदिका के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92 / 23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पतासाजी कर आरोपिया शोभनादास को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिसने उसने अपराध क़बूल किया उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाईल, एक पास बुक एवं नगदी 15,000रू जप्त कर आरोपिया को विधिवत गिरफ़्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। नाम आरोपिया - शोभना दास पति सुमित दास उम्र 36 वर्ष निवासी- एच.टी.पी.पी. कालोनी दर्री कोरबा हाल- कुकरेजा फार्म हाऊस के पास अमलीडीह रायपुर।