प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 57 प्रतिशत नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक 1.87 करोड़ टीके लगाए गए
1.35 करोड़ लोगों ने पहला टीका और 51.18 लाख ने लगवाए हैं दोनों टीके
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (27 सितम्बर तक) एक करोड़ 86 लाख 62 हजार 548 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 35 लाख 44 हजार 403 लोगों को पहला टीका और 51 लाख 18 हजार 145 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 57 प्रतिशत नागरिक कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं 45 वर्ष से अधिक के 49 प्रतिशत तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत लोग दोनों टीके लगवा चुके हैं।
प्रदेश में तीन लाख दस हजार 235 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 131 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 42 हजार 238 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 71 लाख 73 हजार 799 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 60 हजार 391 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 50 हजार 483 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 28 लाख 32 हजार 922 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 17 लाख 74 हजार 349 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।