चूल्हे में उज्जवला योजना, बस्तर में महज 18 % हितग्राही ही करा पा रहे रीफिलिंग
देश के हर घरों में रसोई तक गैस पहुंचाने के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना महंगाई की भेंट चढ़ती दिख रही है. लगातार गैस के बढ़ते दामों की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजनाबस्तर में दम तोड़ती नजर आ रही है. आलम यह है कि बस्तर जिले में केवल 18 फीसदी ही उज्जवला योजना के हितग्राही रिफिलिंग करवा रहे हैं. बस्तर में शहरी और ग्रामीण अंचलों में LPG की कीमतें लगभग दोगुनी हो जाने से उज्ज्वला कनेक्शन धारक सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पा रहे है. ऐसे में महिलाओं को बेहतर ईंधन उपलब्ध कराने का सपना अधूरा रह गया है. ग्रामीण क्षेत्र में गरीब परिवार चूल्हे पर उपले और लकड़ी के सहारे ही भोजन बनाने को मजबूर हैं.