वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ में उत्साह, मुख्यमंत्री ने किया सामूहिक गायन
वंदे-मातरम्-150वीं-वर्षगांठ-छत्तीसगढ़-उत्सव
रायपुर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी इस ऐतिहासिक दिन को उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन कर आज़ादी के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ राष्ट्रीय चेतना का स्मरण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।
मुख्यमंत्री साय इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्मरणोत्सव में वर्चुअली शामिल हुए और प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुना। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक विरासत, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय एकता के संदेश को पुनर्स्थापित करना रहा।



