जशपुर के मयाली को मिली देश में नई पहचान, छत्तीसगढ़ का इकलौता पर्यटन स्थल जहाँ आयोजित होगा स्काउट गाइड का एडवेंचर कैम्प *विधायक यू.डी. मिंज का रंग लाया प्रयास, मध्य भारत में पचमढ़ी के बाद अब मयाली में होगा स्काउट गाइड का एडवेंचर कैम्प,
स्काउट गाइड एडवेंचर कैम्प मयाली में 13 मई से 17 तक होगा आयोजित, संसदीय सचिव ने कैम्प को सफल बनाने ली बैठक
जशपुर: मयाली की पहचान अब देश में स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प आयोजन के लिए जाना जायेगा, मयाली छत्तीसगढ़ का पहला पर्यटन स्थल बन गया है जहाँ स्काउट गाइड का एडवेंचर कैम्प का आयोजन किया गया है इसे देश भर में ख्याति दिलाने में कुनकुरी के विधायक यू. डी. मिंज का विशेष योगदान है जिन्होंने सक्रियता के साथ इसे एडवेंचर कैम्प के रूप में नई पहचान दिलाई है अब 13 मई से यहाँ एडवेंचर कैम्प का आयोजन हो रहा है इससे पहले छत्तीसगढ़ के स्काउटर एवं गाइडर मध्य भारत के पचमढ़ी जाते थे उसके बाद अब जशपुर जिले के मयाली में कैम्प का आयोजन होगा. ज्ञात हो कि भारत स्काउट और गाइड के तीन साहसिक संस्थान हैं, ये हैं राष्ट्रीय साहसिक संस्थान - पचमढ़ी, मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय युवा साहसिक संस्थान गढ़पुरी, पलवल, हरियाणा, राष्ट्रीय साहसिक संस्थान - दार्जिलिंग, कर्सियांग, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड के बाद अब इसमें एक नाम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक का मयाली भी शामिल हो गया है.
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का एडवेंचर कैम्प मध्य भारत में पचमढ़ी मध्यप्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ के मयाली जशपुर में आयोजित किया.राज्य मुख्यालय ने इसकी अनुमति दे दी है और यह पाँच दिवसीय एडवेंचर कैम्प 13 मई से जशपुर के मयाली में आयोजित हो रहा है
स्काउट के संयुक्त सचिव सरीन राज ने बताया कि कुनकुरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली में एडवेंचर टुरिज्म के रूप में स्थापित करने के लिए कुनकुरी के सक्रिय विधायक श्री यू. डी मिंज के द्वारा लगातार प्रयास कर वहाँ लैंड बेस, वाटर बेस और एयर बेस एडवेंचर के रूप गतिविधियों का आयोजन कराकर एडवेंचर एकेडमी की स्वीकृति कराई है उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार राज्य कार्यालय भारत स्काउट एवं गाइड के अधिकारियों से संपर्क कर मयाली में स्काउट एवं गाइड साहसिक पर्वतरोहण शिविर आयोजन के लिए बातचीत करते रहे इसके साथ ही उनके द्वारा इस दिशा में सोंच को आगे बढ़ाने के लिए राज्य मुख्य आयुक्त विधायक सत्यनारायण शर्मा,राज्य सचिव कैलाश सोनी से मिलकर मयाली के अनुकूल होने और वहाँ कैम्प करने के लिए प्रयास करते जिसके फलस्वरूप राज्य कार्यालय के अधिकारियो के द्वारा मयाली का निरिक्षण करने के उपरांत इस स्थान को एडवेंचर के अनुकूल पाया और मयाली में राज्य स्तरीय साहसिक पर्वतरोण शिविर के लिए पत्र जारी किया जो कि पहली बार आगामी 13 मई से 17 मई तक आयोजित हो रहा है. इसमें एडवेंचर टुरिज्म एवं साहसिक आयोजन के विशेषज्ञ ट्रेनर कोलकाता के पार्थसारथी दत्ता विशेष रूप से शिविर में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस साव के मार्गदर्शन में सचिव श्रीमती कल्पना टोप्पो, जिला संगठन आयुक्त स्काउट टूमन गोंसाई, जिला संगठन आयुक्त गाइड प्रीति सुधा किसपोट्टा ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त ( स्काउट / गाइड ) फा. आनन्द तिर्की एवं सुश्री अनिता तिग्गा, प्रदीप यादव सहित सभी स्काउट से जुड़े पदाधिकारी लगे है.
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय एडवेंचर कैम्प आयोजित करने और आवश्यक व्यवस्था के लिए राज्य कार्यालय के द्वारा संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालय शिक्षा विभाग बिलासपुर / सरगुजा (छ.ग.),जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट/गाइड जिला जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ (छ.ग.) राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर मयाली के लिए पत्र भेजा है
भारत स्काउट्स एवं गाइडस छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर शिविर दिनांक 13 से 17 मई 2023 तक मयाली कुनकुरी जिला- जशपुर (छ.ग.) में आयोजित किया जा रहा है उक्त शिविर में राज्य भर के 232 स्काउट गाइड के प्रतिभागी भाग लेंगे
उक्त शिविर की तैयारी अंतिम चरण में है
संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने आज राज्य स्तरीय शिविर के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों एवं स्काउट के पदाधिकारियों की बैठक ली.बैठक में स्काउट पदाधिकारियों ने बताया कि पहले दिन बच्चों का आगमन और रजिस्ट्रेशन एवं फ्लैग होस्टिंग होगा, भ्रमण, यातायात के नियमों की जानकारी, स्नेक बाईट के कार्यक्रम, भ्रमण एवं कैम्प फायर होगा. उसके बाद दिनांक 14 मई से 15 को मयाली में लैंड बेस एवं वाटरबेस विभिन्न एडवेंचर कार्यक्रम पार्थसारथी दत्ता के मार्गदर्शन में आयोजित होगा. जिसमे रॉक क्लिबिंग, कमांडो नेट, बारमा ब्रिज, जिप लाइन, पेलेंरल रोल, मंकि क्रॉल, रोप क्लींबिंग, बैलेंसिंग रॉक, बोटिंग
मधेश्वर महादेव का ट्रेकिंग, स्टार गेजिंग किया जायेगा.16 को कैलाश गुफा खुड़िया रानी में भ्रमण एवं ट्रेकिंग किया जायेगा.