दुर्ग जिले में बड़ी वारदात, किसान के आंख में मिर्ची पाउडर डालकर 338000 रुपए की लूट
दुर्ग। दुर्ग जिले से बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें बैंक से घर जा रहे हैं किसान औरउ सके चाचा की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लाखों रुपए लूट लिए गए। चाचा-भतीजे बैंक से 3.38 लाख रुपए निकालकर जा रहे, तभी बदमाश लूटकर भाग गए। मामला धमधा थाना क्षेत्र की है।फिलहाल, पुलिस सभी जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार ग्राम सालहेखुर्द निवासी किसान सुरेश जंघेल ने बताया अपने चाचा को बाइक में लेकर ग्राम घोठा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा गया था। यहां संयुक्त खाता से 43,000 रुपए निकाला। वहां से धमधा आया और बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 2,95,000 रुपए निकाले। इसके बाद दोनों बैंक के पासबुक और नकद को थैले में डालकर उसी बाइक की डिक्की में रख दिया। इसके बाद धमधा से अपने गांव सालहेखुर्द के लिए निकले। उनका गांव सालहेखुर्द से करीब आधा किमी ही बचा था।तभी 2 बजे के करीब पीछे से एक बाइक में दो युवक आए। एक युवक का मुंह बंधा था। उसके पीछे बैठे युवक ने चाचा के कपड़े को पकड़कर खींचा और रोकने का प्रयास किया। खींचने पर नहीं रुके, तो पीछे बैठे युवक ने मिर्ची पाउडर को चाचा के चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद बाइक को लात से मारा, तो बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। जिससे चाचा-भतीजे गिर गए। दोनों युवक बाइक रोककर करीब आए। पास आकर एक युवक ने हाथ में रखे चाकू को दिखाकर डिक्की में रखे थैला समेत 3,38,000 रुपए, दोनों बैंक के पासबुक को लूटकर मेन रोड की तरफ भाग गए। जिसके बाद पीड़ित चाचा भतीजे ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।