अखंड ब्राह्मण समाज ने मनाया बसंत उत्सव

अखंड ब्राह्मण समाज ने मनाया बसंत उत्सव

खंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति एवं शिशु शिक्षा केंद्र बुढ़ापारा के संयुक्त तत्वाधान में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां  सरस्वती के षोडशोपचार  पूजन एवं भोग प्रसादी वितरण कर बसंतोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने उत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बसंत पंचमी के दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है ठंड कम होने लगता है,सरसों के पीले फूल खिलने लगते है बसंत ऋतु जीवात्माओं में आत्मविश्वास बढ़ाती है। सूर्य के किरणे सीधे मस्तिष्क पर असर डालती है जिससे उत्साह बढ़ता है और दिमाग सक्रिय होता है । इस दिन ज्ञान,बुद्धि और आत्मजागृत के प्रतीक मां सरस्वती के पूजन की जाती है । उपरोक्त अवसर पर श्रीमती सविता शर्मा,प्रतीक तिवारी,श्रीमती किरण शर्मा,श्रीमती राखी व्यास,सुश्री ज्योति ,श्रीमती ममता भास्कर,श्रीमती आशा नायडू,लिपिका यदु,करिश्मा चौधरी,सुशीला यादव ,श्रीमती नीतू ठाकुर,आदि उपस्थित थे ।