मुंगेली पुलिस ने नष्ट की 20.54 लाख की नशीली सामग्री
शासन के दिशा-निर्देशों के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए जिले में जब्त की गई नशीली सामग्रियों को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा की गई।
मुंगेली पुलिस द्वारा अभियान “पहल” के अंतर्गत जिले में लगातार नशे की रोकथाम और जन-जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों द्वारा नशे के विरुद्ध की गई कार्रवाई के कुल 14 प्रकरणों में जब्त नशीली सामग्री के नष्टीकरण के लिए माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त की गई।
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मुंगेली शहर से दूर दीपक इंडस्ट्रीज स्टीज बामपारा प्लांट को नष्टीकरण स्थल के रूप में चिन्हांकित किया गया। 31 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की उपस्थिति में प्लांट भट्ठी में नशीली सामग्री को आग के माध्यम से नष्ट किया गया।
नष्टीकरण की गई सामग्री में 113.123 किलोग्राम सूखा गांजा (कीमत 11 लाख 31 हजार 540 रुपये), गांजा के 5 पौधे (वजन 2.444 किलोग्राम), 1045 नग नशीली टैबलेट (कीमत 3 हजार 317 रुपये) तथा 46 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 9 लाख 20 हजार रुपये) शामिल है। कुल नष्ट की गई नशीली सामग्री की कीमत 20 लाख 54 हजार 857 रुपये आंकी गई।
नष्टीकरण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर साय, निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्र.आर. पवन अनंत, आर. विरेन्द्र राजपूत, आकाश जायसवाल एवं पर्यावरण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।



