मुर्गी बचाने कुएं में उतरे दो भाइयों की जहरीली गैस से मौत, SDRF ने निकाले शव

मुर्गी बचाने कुएं में उतरे दो भाइयों की जहरीली गैस से मौत, SDRF ने निकाले शव

बिलासपुर। जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। 11 जुलाई की शाम करही कछार गांव में मुर्गी को बचाने के लिए कुएं में उतरे दिलीप पटेल (40) और उसे बचाने कूदे दिनेश पटेल (35) की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई।जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दिलीप पटेल अपने घर की बाड़ी में बने कुएं के पास काम कर रहा था, तभी उसकी एक मुर्गी कुएं में गिर गई। मुर्गी को बचाने के लिए दिलीप कुएं में उतर गया लेकिन अंदर जहरीली गैस के कारण वह बेहोश होकर पानी में डूबने लगा। यह देखकर ऊपर खड़े उसका भाई दिनेश भी उसे बचाने कुएं में कूद गया। दुर्भाग्यवश, वह भी कुछ देर बाद बेहोश होकर डूब गया। परिजनों ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने सुरक्षा उपकरणों के साथ राहत कार्य शुरू किया और रात 9:30 बजे दोनों भाइयों के शव कुएं से बाहर निकाले गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हादसे की मुख्य वजह है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है। दोनों भाई किसान परिवार से थे और घर में मुर्गी व मवेशी पालन करते थे।