प्रत्युषा फाउंडेशन की अनोखी पहल *
स्वामी विवेकानंद जी के 163 अवतरित जयंती के पूर्व बूढ़ातालाब में बने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा और उसके समीप सफाई अभियान चलाया जिसके अंतर्गत प्रतिमा को पानी से साफ करना और समीप लगे खरपतवार की भी सफाई की प्रत्युषा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील सोनी जी को अवगत कराया कि शहर में लगे महापुरुषों की जयंती के पूर्व प्रतिमाओं की सफाई विगत कई वर्षों से संस्था और संस्था के सदस्यों द्वारा की जा रही है इस अवसर पर उन्होंने संस्था और संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की साधुवाद भी दिया और संस्था द्वारा समाज के लिए ऐसे ही कार्य निरंतर चलती रहे जिससे समाज में नई प्रेरणा मिलती रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुनील सोनी जी विशिष्ट अतिथि विवेकानंद वार्ड के पार्षद मुरली शर्मा जोन अध्यक्ष संतोष सोनी संस्था की समाज सेविका सोनम श्रीवास्तव ग्रीन आर्मी के संस्थापक अमिताभ दुबे संस्था की उपाध्यक्ष शशि यादव कार्यकारणी सदस्य अंजलि साहू सुनीता यादव ,जानकी यादव सुप्रिया ध्रुव, आशीष शर्मा सदाशिव सोनी राजू बिरनानी ज्योति पावर नीतू ठाकुर पुष्पा कनौजे बबीता रजक अचला स्वामी हर्षिला रूपाली विनय ओझा नगर पालिक निगम के आफिसर व सफाई कर्मचारी और भी शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




