झोलाछाप डॉक्टर की हैवानियत: इलाज के बहाने बुजुर्ग दंपत्ति का गला रेतकर की हत्या, 5 दिन बाद गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर जिले के अभनपुर इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।मामले की शुरुआत तब हुई जब ईश्वर साहू ने अभनपुर थाना में सूचना दी कि गांव बिरोदा (गोड़पारा) निवासी भुखन ध्रुव और उसकी पत्नी रूखमणी ध्रुव अपने घर में मृत पाए गए हैं। दोनों के गले और छाती पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। अज्ञात हमलावर के खिलाफ धारा 103 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 टीमों का गठन किया, और फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड की मदद ली गई। जांच में 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन एक झोलाछाप डॉक्टर को मृतकों के घर से निकलते देखा गया था। पहचान हुई राकेश कुमार बारले, निवासी कोड़ापारा, कुरूद (धमतरी)। आरोपी ने पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्य मजबूत थे।
आरोपी ने कबूला गुनाह
डॉ. राकेश ने बताया कि वह बिरोदा गांव में “आर.के. मेडिकल” नाम से दुकान चलाता था और इलाज भी करता था। मृतिका रूखमणी हाथ दर्द के इलाज में संतुष्ट नहीं थी और आरोपी की बुराई गांव में करने लगी थी। साथ ही भुखन ध्रुव ने जमीन सौदे में दिए गए 10,000 रुपये बयाना वापस करने से इनकार कर दिया था, जिससे आरोपी नाराज था। घटना वाले दिन आरोपी, दंपति के घर गया। पहले भुखन ध्रुव का गला और छाती काटा, फिर रूखमणी पर भी चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने कपड़े और हथियार एक नाले में फेंक दिए और किसी को शक ना हो इसलिए वापस मेडिकल दुकान चला गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, कपड़े, जूते और बाइक जब्त कर लिए हैं।
???? आरोपी: राकेश कुमार बारले, उम्र 30 वर्ष
???? पेशा: झोलाछाप डॉक्टर
???? पता: कोड़ापारा, थाना कुरूद, जिला धमतरी