IAS विकास शील बने छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव

राज्य शासन ने 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील को छत्तीसगढ़ का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वे छत्तीसगढ़ के 13वें चीफ सिकरेट्री होंगे। एक नवंबर 2000 में मध्यप्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ में अब तक 12 मुख्य सचिव हुए हैं। विकास शील 13वें होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव बनाने का आदेश जारी कर दिया है।
आईएएस विकाशील छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईएएस अफसर है। उनका पूरा नाम विकासशील गुप्ता है। वे उत्तरप्रदेश के मूल निवासी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग से बीई करने के बाद पोस्टग्रेजुएशन भी इलेक्ट्रिकल (एमई) किया है। विकासशील गुप्ता की पत्नी भी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस हैं। छत्तीसगढ़ में कई अहम पदों पर काम कर चुके विकासशील 2018 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। जनवरी 2024 से एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) में कार्यकारी निदेशक के सलाहकार पद पर तैनात थे।
देखें आदेश...