रायपुर में नक्सली दंपति गिरफ्तार, फर्जी पहचान बनाकर किराए के मकान में रह रहे थे पति-पत्नी

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक नक्सली दंपति को गिरफ्तार किया है। चंगोराभाठा इलाके की एक झोंपड़ी से पकड़े गए इन दोनों पर आरोप है कि ये फर्जी दस्तावेज़ बनाकर लंबे समय से यहां रह रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28 वर्ष) और उसकी पत्नी का नाम कमला है। दोनों पर नक्सली गतिविधियों में शामिल होने और सुरक्षा बलों पर हमलों की योजना बनाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दंपति पहचान छुपाकर इलाज कराने के बहाने किराए का मकान लेकर रह रहे थे। गिरफ्तारी के समय इनके पास से आधार कार्ड समेत कई फर्जी कागजात भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सली अब शहरों में छिपकर रह रहे हैं और शहरी नेटवर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में जांच जारी है और दोनों से पूछताछ में और अहम खुलासे की उम्मीद है।