भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र बिंदु हैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल।
ग्राम दतान (पलारी)-
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारे आस्था के केंद्र बिंदु हैं। सिर्फ राम का नाम लेने से ही हमारे सारे पापों का नाश हो जाता है। श्री रामचरितमानस में दिए हुए भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को हमारे जीवन में अनुसरण करना आवश्यक है। उक्त आशय का विचार ग्राम दतान (पलारी) में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण श्रवण करने पहुंचे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी ने व्यक्त किया। ग्राम दतान पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा श्री अग्रवाल जी का कीर्तन मंडली, आतिशबाजी फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र जी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की, एवं रामायण समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर इस तरह के धार्मिक आयोजन आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज के इस अवसर पर भाजपा मंडल पलारी के अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा महामंत्री पवन कुमार वर्मा, जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉक्टर केजू राम साहू, ग्राम के सरपंच वेद प्रकाश वर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक किशन वर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य लोकेश यदु, भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष केसरी वर्मा, दीपक वर्मा, भाजपा नेता जगदीश साहू, भाजयुमो मंत्री राहुल चंद्राकर, कोषाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता बिसाहू राम साहू, कार्यालय प्रभारी लक्की कनोजे, युवा नेता देव प्रकाश साहू बूथ अध्यक्ष दशरथ चंद्राकर युवा नेता परमेश्वर साहू पूर्व सरपंच महेश बारले, रामायण समिति के अध्यक्ष शिवकुमार धीवर उपाध्यक्ष केसरी वर्मा सचिव ओमकार सिन्हा कोषाध्यक्ष सुंदर फेकर सह सचिव दुलार साहू संरक्षक लखन लाल वर्मा मंच संचालन भोला मानिकपुरी नोहर साहू अशोक कुमार बंछोर कौशल साहू कमल साहू हेमकुमार साहू सहित भारी संख्या में स्वता समाज ग्रामवासी गण उपस्थित थे।