15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित एस के केयर हॉस्पिटल में आजादी का उत्सव मनाया गया
Gunanidhi Mishra
आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित एस के केयर हॉस्पिटल में आजादी का उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री सुशील ओझा ने ध्वजा रोहन किया एवम राष्ट्र गान हुआ तदुप्रांत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें एस के केयर हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर वा स्टॉफ ( सदस्य) ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, डॉ पलक शर्मा ने भगत सिंह का रोल निभाया और डॉ सकील अंसारी ने गायन प्रस्तुत किया, डॉ अनिमेश बाला ने काव्य पाठ किया , शीतल साहू ने गीत गाए, रेणु साहूने कविता प्रस्तुत किया, सुशीला साहू ने भाषण प्रस्तुत किया , हीना साहू और दुर्गा साहू ने नृत्य प्रस्तुत किया और डॉ रवि कुर्रे , ने भाषण प्रस्तुत किया , अभिषेक सोनी, तुमेन्द्र साहू, तोषण गिलहरे, चेतन कोसले, अरविन्द साहू,सरिता साहू , केनिता साहू, सुधा भोई , मधु चंद्रवंशी ,विनोद दीवान, जालंधर सिक्का , सुशीला साहू , प्रीतम, आदि उपस्थित थे
श्री सुशील ओझा जी ने आजादी का संदेश देते हुए कहा भूपेश बघेल सरकार सच्चे मायनो में आजादी का भाग छत्तीसगढ़ राज्य के रहवासियों को देने चाहते है इसलिए उनके सभी कार्यों में जनता के खुशहाली एवम नेक भाव को लिए हुए होते है । ताकि सर्व वर्ग को लाभ मिल सके।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए डायरेक्टर श्री सुनील कुमार ओझा ने वीर शहीदों को नमन किया और आजादी के भाव को बताया।
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण करके किया गया ।।