अब बिजली समस्या के निदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, करडेगा नारायणपुर में जेई ऑफिस और विद्युत वितरण केन्द्र का संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने किया शुभारम्भ दोनों केंद्र से जुड़े लगभग 65 गाँव के लगभग 18 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ

अपने क्षेत्र कीसमस्या दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता, निरंतर विकास कार्यों के लिए समर्पित रहूँगा- यू.डी. मिंज

अब बिजली समस्या के निदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर, करडेगा नारायणपुर में जेई ऑफिस और विद्युत वितरण केन्द्र का संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने किया शुभारम्भ  दोनों केंद्र से जुड़े लगभग 65 गाँव के लगभग 18 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ

जशपुर

अब कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के  65 गाँव के लोगों को अपनी बिजली से जुडी छोटी छोटी समस्याओं के लिए अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा. क्षेत्र के सक्रिय संसदीय सचिव एवं कुनकुरी  विधायक यू डी मिंज ने बुधवार को दुलदुला ब्लॉक के करड़ेगा और कुनकुरी ब्लॉक के नारायणपुर में जेई ऑफिस और नए विद्युत वितरण केन्द्र का फीता काट कर शुभारम्भ किया.

विदित हो कि संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक यू. डी. मिंज की पहल पर इन दोनों क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए यंहा बिजली वितरण केन्द्र खोला गया है, जिससे जूनियर इंजीनियर कार्यालय एवं विद्युत वितरण केंद्र स्थापित होने से नारयणपुर क्षेत्र के लगभग 30 गाँव के 8 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को 20-25 किमी कुनकुरी और 49 किमी बगीचा आने जाने से निजात मिलेगी. वहीँ दुलदुला के करड़ेगा के 35 गाँव के लगभग 10 हजार लोगों को अब पतराटोली का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. उन्हें करड़ेगा और नारायणपुर जेई ऑफिस और नए विद्युत वितरण केन्द्र में अपनी समस्या का समाधान मिल जायेगा.

    शुभारम्भ अवसर पर क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कहा  की मैंने इन दोनों क्षेत्र की ग्रामीणों की समस्या मुख्यमंत्री भूपेश जी के पास रखा था,तत्काल उन्होंने यंहा वितरण केन्द्र खोलने और जेई ऑफिस की स्वीकृति दे दी |जेई कार्यालय के खुल जाने से आप सभी ग्रामीण उपभोक्ताओं को समस्या दूर होगी.
उन्होंने कहा कि आप लोग 2018 में मुझे चुना और विधायक बनाया मेरी मंशा है की क्षेत्र के विकास निरंतर करता रहूँ, उन्होंने एसी साहब से कहा कि जिले में आ रहे बिजली बिल की त्रुटि से उपभोक्ताओं को निजात दिलाएं,बिजली रीडिंग नियमित लेवें,जिससे गरीब परिवार सरकार की योजना से वंचित न रहे.
संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार की योजना है  बिजली बिल हाफ जिसका  लाभ सबको मिले. उन्होंने ग्रामीणों से कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसान पुत्र है,उन्होंने किसानो की समस्या से अवगत है उन्होंने धान का रेट बढ़ाया है आने वाले समय में आपलोग फिर से हमें मौका देंगे तो 3 हजार रूपये क्विंटल धान खरीदी जायेगी.मुख्यमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण योजना है राशन कार्ड के माध्यम से 5 लाख का मुप्त इलाज एवं बड़े बिमारी के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना के तहत 20 लाख तक के इलाज की सुविधा है | उन्होंने बताया कि अब तक हमारे क्षेत्र में 3 हजार से अधिक मरीज इसका लाभ ले चुके है | नारायणपुर में भूतपूर्व संसदीय सचिव स्व.  लक्षमण राम को याद करते कहा कि मैंने उनके सानिध्य में रहकर बहुत  कुछ सिखा है उनके साथ रहकर समय बिताना बहुत ही अच्छा लगता था उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत बड़े बड़े योजना का लाभ क्षेत्र वासियों को दिया है,अंत समय तक उन्होंने हमेशा समाज के हित में काम करते रहे|

 कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा की वितरण केन्द्र खुल जाने से क्षेत्र वासियों को अतिरिक्त खर्च कर कुनकुरी बगीचा जाना नहीं पड़ेगा बिजली सम्बन्धित सभी समस्या का यंहा से निवारण होगा पूर्व की सरकार ने क्षेत्र की समस्या को हमेशा से नजर अन्दाज किया है , क्षेत्र की समस्या को कभी समझा नही आज यंहा विधायक यू डी मिंज की पहल से, बिजली वितरण केन्द्र का शुभारम्भ हुआ| पूर्व विधायक को भीड़ की आवश्यकता होती थी वर्तमान विधायक को भीड़ की आवश्यकता नहीं स्वयं  गाँव गली मोहल्लों में जाकर जनता की समस्याओं का निदान करते है.2023 में भी आप अपना ऐसा विधायक चुनेंगे जो आपके पास जाकर आप की समस्या को सुनेगा| सेंद्रीमुण्डा निवासी गणेशन यादव ने कहा की नारायणपुर के विकास में एक नया सौगात मिला है, इस एतिहासिक कार्य विधायक यू डी मिंज के द्वारा किया गया है नारायणपुर क्षेत्र में भी आगे भी हमेशा एसा आशीर्वाद बनाये रखे |     

                   ज्ञात हो कि इन दोनों वितरण केन्द्र के शुभारम्भ होने से करड़ेगा और नारायणपुर  के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी समस्या बिजली वितरण केन्द्र नारायणपुर और करड़ेगा में ही समाधान कर लिया जाएगा |यंहा जूनियर इंजीनियर की पदस्थापना से इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा | नारायणपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पहले कुनकुरी और बगीचा कार्यालय, एवं करड़ेगा के लोगों को पतराटोली जशपुर की दौड़ लगानी पड़ती थी | बिजली वितरण केन्द्र नारायणपुर से नगर समेत 13 गावों में बिजली सफ्लाई की जाती थी जिसका पहले इसका संचालन कुनकुरी और बगीचा कार्यालय के पास था, आज नारायणपुर वितरण केन्द्र का शुभारम्भ हो जाने के बाद रनपुर सब स्टेशन से संचालित बिजली उपभोक्ता इस कार्यालय से जुड़ जायेंगे  इसके अतिरिक्त ताम्बाकछार,कुदमुरा, चटकपुर,रेंगारघाट,घटमुण्डा,जोरातराई,जामचुंवा,भेलन्वाटोली,बासनताला,कुडुकेला,कुनकुरी वितरण केन्द्र कट कर नारायणपुर वितरण केन्द्र से जुड़ जायेंगे|इस वितरण केन्द्र के खुल जाने से लगभग 23 ग्राम पंचायत के लगभग 30 दर्जनों टोले मोहल्ले के हजारो उपभोक्तों को बिजली बिल, नए बिजली कनेक्शन,लाईनों के रख रखाव, शिकायत को लेकर कुनकुरी जाना पड़ता था,जिससे उपभोक्ताओं को बिजली सम्बन्धी समस्या को लेकर लम्बी दुरी तय करनी पड़ती थी, अब इन्हे परेशानी नही होगी

          इस अवसर पर जनपद ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती अंजना मिंज, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एस इलियास,उपाध्यक्ष रोबोर्ट एक्का, राजू शर्मा, बिजली विभाग से  अधीक्षण यंत्री राजेश लकडा ,कार्यपालन यंत्री एन आर भगत, सहायक यंत्री आर.आर. साहू,सरपंच श्रीमती मुक्तिलता प्रधान,श्रीमती मेरी गुलाब,श्रीमती जया सिंह, श्रीमती सरिता अंगीरा, हेमन्त यादव, कपूर यादव, विनोद यादव,भोवा राम भगत,चरकू  राम भगत,भोला प्रजापति, लखन विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे