फॉर्चून मेटालिक्स लिमिटेड (तिवरइया) कंपनी के डायरेक्टर सौरभ बंसल ने कर्मचारियों से गाली गलोच कर लाखों का वेतन दिए बिना निकाल दिया
फॉर्चून मेटालिक्स लिमिटेड (तिवरइया) प्रबंधन के द्वारा पिछले 11 वर्ष से कार्यरत तोषी आनंद देवांगन नामक कर्मचारी को विगत तीन माह पहले बिना किसी लिखित सूचना के छत्तीसगडिहों कहकर माँ बहन की गाली देकर और छत्तीसगढ़ के बारे मे अपसब्द कहकर गालीगलोच कर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ बंसल द्वारा बिना वेतन दिए निकाल दिया गया तथा अन्य कर्मचारी नीलकंठ वर्मा , चंद्रशेखर वर्मा आदि को बिना वेतन दिए निकाल दिया गया और फैक्ट्री परिसर मे घुसने नहीं दिया गया और उनका बकाया भी देने से इनकार कर दिया गया उनहोने बताया की कुछ माह पूर्व मे भी 10 – 20 कर्मचारियों को निकालकर आधा पैसा देकर उनसे स्टाम्प पेपर मे दबाव पूर्वक दस्तखत ले लिया गया है ,
जिसकी जानकारी किसान काँग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश बघेल से की गई तब उन्होंने युवा काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रतन सोलंकी के साथ फैक्ट्री जाकर प्रबंधकों से बात कर समस्या सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा 1 घंटे बैठ|कर भी बात करने से इनकार कर दिया जिसके बाद संगठन से चर्चा कर फैक्ट्री प्रभंधक पर छत्तीसगरीहों के खिलाफ अपसब्द कहने पर एफ.आई.आर दर्ज कर पीड़ितों को पूरा वेतन दिलवाने की मांग पर 4 मार्च दिन शुक्रवार को फैक्ट्री के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन एवं डायरेक्टर सौरभ बंसल का पुतला दहन करने की जानकारी माननीय तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया |
इस ज्ञापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रूपेश बघेल {जिला अध्यक्ष –किसान काँग्रेस रायपुर }, रतन सोलंकी {युवा काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष}, साहिल खान (उपसरपंच धरसींवा ), राजकुमार साहू {महामंत्री जिला काँग्रेस कॉमिटी } , आशीष वर्मा {गोठान समिति अद्यक्ष रैता } , कुंदन वर्मा ,अजय कुर्रे (सरपंच मनोहरा ), आनंद देवांगन , चंद्रशेखर वर्मा आदि उपस्थित थे |