किसी अज्ञात ने भेजा पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, पिता-पुत्री की मौत
गुजरात। साबरकांठा में गुरुवार को एक दहला देने वाला हादसा हुआ। वेदा गांव में जीतू बंजारा के घर अज्ञात व्यक्ति ने एक पार्सल पहुंचाया। उसने वह पार्सल लेकर उसे खोला। तो उसमें एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकला। उन लोगों ने उत्सुकता के साथ उसे निकाल कर उसको स्विच बोर्ड में लगाया। जैसे ही उन्होंने स्विच ऑन किया उस उपकरण में जोरदार विस्फोट हुआ। इससे पिता और पुत्री की मौत हो गई वहीं 2 बच्चे घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
जीतू के साथ उस समय उसकी दो बेटी और एक उसके भाई की बेटी भी मौजूद थीं। तीनों इस विस्फोट से बुरी तरह जख्मी हो गईं। तीनों को आनन-फानन में वडाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने एक बेटी जो कि 11 साल की थी उसे मृत घोषित कर दिया वहीं दोनों घायल बच्चियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह पार्सल ऑटो रिक्शा में किसी अज्ञात ने पहुंचाया था।मिली जानकारी के अनुसार वडाली तालुका के वेद गांव में एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक आइटम का ऑनलाइन ऑर्डर किया था। जिसका पार्सल आया था। पार्सल खुलते ही जोरदार धमाका हुआ। पार्सल खोलने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति और एक 11 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।