"विश्व थैलेसीमिया दिवस" के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कचांदुर, दुर्ग में जन जागरण अभियान
विगत 8 मई "विश्व थैलेसीमिया दिवस" के उपलक्ष्य में चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कचांदुर, दुर्ग में जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में थैलेसीमिया बीमारी के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इस रोग के लक्षण, दुष्प्रभाव एवम समस्याओं आदि के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
प्रोफेसर बी. एल. चंद्राकर एवं प्रोफेसर अंजना चौधरी द्वारा इस रोग से संबंधित बातें एवम इससे बचाव की जानकारी मेडिकल स्टूडेंट्स को दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थिरोग विभाग के आचार्य डॉ बी. एल. चंद्राकार, उप अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह सांघा , स्त्री रोग विभाग की प्रमुख डॉ. अंजना चौधरी, , नेत्र रोग विभाग प्रमुख डॉ. लिपी चक्रवर्ती, डॉ. करण सिंह चंद्राकार ; चिकित्सा छात्र,नर्सिंग स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।
स्टेट सेक्रेटरी ऑफ़ सोसाइटी ऑफ़ फ़ीटल मेडिसिन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. समीर कठाले द्वारा किसी महिला द्वारा गर्भ धारण से पूर्व एवम गर्भावस्था में हो सकने वाली जांचों के बारे अथवा इस बीमारी के कारण गर्भस्थ शिशु में आने वाले में लक्षणों की जानकारी दी गई।