बिलासपुर गर्भवती महिला को लगा दिया अबार्शन का इंजेक्शन, खराब हो गई पांच माह का गर्भ

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) के स्टाफ ने एक स्वस्थ्य गर्भवती महिला को गलती से अबार्शन का इंजेक्शन लगा दी, जिससे उसके पांच माह का गर्भ खराब हो गया। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए दोषी स्टाफ पर कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सिम्स प्रशासन ने मामले की जांच कराने का भरोसा दिलाया है।जानकारी के मुताबिक कोटा क्षेत्र के करगीकला की रहने वाली गिरजा साहू (24 वर्ष) पति बद्री साहू के गर्भ में पांच माह का बच्चा पल रहा था। इस बीच गुरुवार को उसके पेट में दर्द हुआ, तब वो अपने पति के साथ इलाज कराने के लिए सिम्स आई थी, जहां उसे भर्ती किया गया। गिरिजा साहू ने बताया कि सिम्स में कोई कविता नाम की महिला भी भर्ती है, जिसके गर्भ में आठ माह का बच्चे की डिलीवरी से पहले मौत हो गई थी। उसका इलाज चल रहा है। शनिवार को डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाने के लिए कहा, लेकिन अस्पताल स्टाफ कविता की जगह गिरिजा को बुलाकर ले गई और उसे अबार्शन का इंजेक्शन लगा दी। गिरिजा ने बताया कि दूसरी मरीज को इंजेक्शन लगाने पर डॉक्टर ने स्टाफ को फटकार भी लगाई।