जैजैपुर में कांग्रेस जनों द्वारा प्रदर्शन किया गाया इस प्रदर्शन में ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर शामिल हुए।
जैजैपुर में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस के डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर प्रदर्शन में शामिल हुए
जैसा की आपको विदित है की 2014 में जब से केंद्र की मोदी सरकार देश की जानता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे झूठे एवम काल्पनिक जुमलों से गुमराह कर सत्ता हथियाई है, उसी दिन से वे अपने भाजपा एवम RSS के राष्ट्र विरोधी एजेंडे पर कार्य कर देश को कमजोर और खोखला करने पर लगे हुवे है।
सत्ता में आनेंसे पहले जनता को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार, 15-15 लाख सबके खाते में, लोकपाल बिल, भ्रष्ट नेताओं के ऊपर चल रहे मुकदमों का फास्ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित निपटान, 35 रुपए पेट्रोल, सस्ता गैस एवम अन्य ईंधन, महंगाई पर नियंत्रण, देशबके सीमाओं की रक्षा, करो में राहत, किसानों की आय डबल तथा देश नही बिकने दूंगा जैसे बात कर देश को गुमराह किया जिससे जनता उन्हे सत्ता पर बिठा दी, सत्ता हासिल होते ही उनको चुनावों में अपने काले पीले धन से चुनाव जिताने वाले अदानी अंबानी जैसे 10 - 15 उद्योगपतियों की झोली भरने और उन्हें अमीर बनाने हेतु देश की तमाम सार्वजनिक संस्थान, एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे, सरकारी उद्योग ,कारखानो को जनता के पैसों से पहले उन्हे सजा संवार एवम अत्याधुनिक संयंतों से सुसज्जित करके उसे घाटे में दिखाकर कौड़ियों के भाव अपने उन्ही उद्योगपति मित्रों को बेच दिया।
साथ उन समस्त देश की सम्मपतियों को खरीदने के लिए देश के तमाम सरकारी बैंकों , एलआईसी आदि संस्थानों से मोटी लोन भी दिलवाई।
क्या ऐसी परिस्थिति हो गई है की विश्व पटल पर उन उद्योगपतियों पर अरबों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है जिसमे हिंडनवर्ग द्वारा हाल ही में अदानी पर अरबों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है जिससे आज उसके झोला ले के देश से भागने की नौबत आ गई है।
अब ऐसी परिस्थिति में जब देश के तमाम उद्योग , कारखाने , संयंत्र , संस्थान रेलवे, बंदरगाह, एयरपोर्ट उन्हे बेच दिया गया है ऐसे में जब वे देश छोड़ कर भाग जायेंगे तब देश के उन करोड़ों जनता का क्या होगा जिनके पैसों से वे सरकारी संस्थान चल रहे है।
देश जनता है की आजादी से पहले स्वतंत्रता संग्राम के समय ये भाजपा वालों के मूल संस्थान RSS संगठन भारत की स्वतंत्रता का प्रबल विरोध किया करते थे, हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मुखबिरी कर उन्हे अंग्रेजों से मरवा दिया करते थे, उन्होंने भारत की आजादी न हो पाए उसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी, फिर भी भारत को आजाद होने से नही रोक पाए, बल्कि आजाद भारत में इन्होंने कांग्रेस सरकार को देश और देश की जानता का चहुमुखी विकास करने से रोका ,बाधित किया, स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस के द्वारा GST लागू किए जाने पर उसका प्रबल विरोध किया , इसे देश को बर्बाद करने वाला बताया, आधार का विरोध किया उसे देश की जानता के गोपनीयता के विरुद्ध बताया और सत्ता पर आते ही कांग्रेस की उन्ही योजनाओ को सही बताते हुवे उसे गलत ढंग से लागू किया , नोट बंदी कर देश की जानता को आर्थिक रूप से कमजोर किया, GST को गलत ढंग से लागू कर लोगों के रोजगार छीन लिए , अब देश की संपत्ति निजी हाथों में बेचकर देश को पुनः गुलाम बनाने की साजिश कर रहे है जिसे हम कभी भी कामयाब नई होनें देंगे ।
हम इन्हें पुनः भारत को गुलाम बनाने नही देंगे । डाँ चौलेश्वर चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़
जैजैपुर में प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस के डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर प्रदर्शन में शामिल हुए
जैसा की आपको विदित है की 2014 में जब से केंद्र की मोदी सरकार देश की जानता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसे झूठे एवम काल्पनिक जुमलों से गुमराह कर सत्ता हथियाई है, उसी दिन से वे अपने भाजपा एवम RSS के राष्ट्र विरोधी एजेंडे पर कार्य कर देश को कमजोर और खोखला करने पर लगे हुवे है।
सत्ता में आनेंसे पहले जनता को प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार, 15-15 लाख सबके खाते में, लोकपाल बिल, भ्रष्ट नेताओं के ऊपर चल रहे मुकदमों का फास्ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित निपटान, 35 रुपए पेट्रोल, सस्ता गैस एवम अन्य ईंधन, महंगाई पर नियंत्रण, देशबके सीमाओं की रक्षा, करो में राहत, किसानों की आय डबल तथा देश नही बिकने दूंगा जैसे बात कर देश को गुमराह किया जिससे जनता उन्हे सत्ता पर बिठा दी, सत्ता हासिल होते ही उनको चुनावों में अपने काले पीले धन से चुनाव जिताने वाले अदानी अंबानी जैसे 10 - 15 उद्योगपतियों की झोली भरने और उन्हें अमीर बनाने हेतु देश की तमाम सार्वजनिक संस्थान, एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे, सरकारी उद्योग ,कारखानो को जनता के पैसों से पहले उन्हे सजा संवार एवम अत्याधुनिक संयंतों से सुसज्जित करके उसे घाटे में दिखाकर कौड़ियों के भाव अपने उन्ही उद्योगपति मित्रों को बेच दिया।
साथ उन समस्त देश की सम्मपतियों को खरीदने के लिए देश के तमाम सरकारी बैंकों , एलआईसी आदि संस्थानों से मोटी लोन भी दिलवाई।
क्या ऐसी परिस्थिति हो गई है की विश्व पटल पर उन उद्योगपतियों पर अरबों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे है जिसमे हिंडनवर्ग द्वारा हाल ही में अदानी पर अरबों के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है जिससे आज उसके झोला ले के देश से भागने की नौबत आ गई है।
अब ऐसी परिस्थिति में जब देश के तमाम उद्योग , कारखाने , संयंत्र , संस्थान रेलवे, बंदरगाह, एयरपोर्ट उन्हे बेच दिया गया है ऐसे में जब वे देश छोड़ कर भाग जायेंगे तब देश के उन करोड़ों जनता का क्या होगा जिनके पैसों से वे सरकारी संस्थान चल रहे है।
देश जनता है की आजादी से पहले स्वतंत्रता संग्राम के समय ये भाजपा वालों के मूल संस्थान RSS संगठन भारत की स्वतंत्रता का प्रबल विरोध किया करते थे, हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मुखबिरी कर उन्हे अंग्रेजों से मरवा दिया करते थे, उन्होंने भारत की आजादी न हो पाए उसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी, फिर भी भारत को आजाद होने से नही रोक पाए, बल्कि आजाद भारत में इन्होंने कांग्रेस सरकार को देश और देश की जानता का चहुमुखी विकास करने से रोका ,बाधित किया, स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस के द्वारा GST लागू किए जाने पर उसका प्रबल विरोध किया , इसे देश को बर्बाद करने वाला बताया, आधार का विरोध किया उसे देश की जानता के गोपनीयता के विरुद्ध बताया और सत्ता पर आते ही कांग्रेस की उन्ही योजनाओ को सही बताते हुवे उसे गलत ढंग से लागू किया , नोट बंदी कर देश की जानता को आर्थिक रूप से कमजोर किया, GST को गलत ढंग से लागू कर लोगों के रोजगार छीन लिए , अब देश की संपत्ति निजी हाथों में बेचकर देश को पुनः गुलाम बनाने की साजिश कर रहे है जिसे हम कभी भी कामयाब नई होनें देंगे ।
हम इन्हें पुनः भारत को गुलाम बनाने नही देंगे । डाँ चौलेश्वर चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़