फार्मासिस्ट भर्ती में डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

फार्मासिस्ट भर्ती में डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को भी मिलेगा मौका

 बिलासपुर हाईकोर्ट ने बी.फार्मा और उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा कि, फार्मासिस्ट भर्ती में डिप्लोमा वालों को ही पात्र बताना गलत ठहराया है। इससे बी.फार्मा और उच्च डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को अब मौका मिलेगा। हाईकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम राहत दी है।

वहीं व्यापम को नया पोर्टल खोलकर फिर से आवेदन लेने का आदेश दिया है। 25 जुलाई शाम 5 बजे तक सभी योग्य अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हाईकोर्ट ने कहा कि, यह आदेश केवल व्यक्तिगत नहीं, सभी पर लागू होगा। राज्य शासन को निर्देश दिया कि, विज्ञापन, अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करें। याचिका राहुल वर्मी सहित अन्य की ओर से दायर, अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिया ने दलील रखी।