स्वामी आत्मानंद स्कूल में चाकूबाजी: क्लासमेट ने छात्र पर किया हमला

स्वामी आत्मानंद स्कूल में चाकूबाजी: क्लासमेट ने छात्र पर किया हमला

 भिलाई के सेक्टर-7 स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र ने अपने ही क्लासमेट पर चाकू से हमला कर दिया। मामूली विवाद के बाद हुए इस हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विवाद के बाद हमला
जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी निवासी रमेश महतो का बेटा रवि महतो स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ता है। सोमवार को क्लास के दौरान उसकी किसी बात पर सहपाठी विकास बाघ से बहस हो गई। बहस बढ़ने पर विकास ने चाकू निकालकर रवि की पीठ और कंधे पर वार कर दिया। रवि को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ ने रवि के पिता को फोन किया।

घायल छात्र का इलाज जारी
पिता रमेश महतो तुरंत स्कूल पहुंचे और अपने घायल बेटे को शासकीय अस्पताल, दुर्ग में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, रवि की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे गहरी चोटें आई हैं।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद रवि के परिजनों ने भिलाई नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्र से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इस बीच, छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।