अस्पताल में गुटखा का प्रचार! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप...

अस्पताल में गुटखा का प्रचार! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मचा हड़कंप...

कवर्धा जिला अस्पताल परिसर में तंबाकू उत्पाद के प्रचार को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी के ठीक सामने राजश्री गुटखा पाउच के सेवन को बढ़ावा देने वाली एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह रील बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के एक पुराने विज्ञापन से प्रेरित होकर बनाई गई है। रील में युवक राजश्री गुटखा को “प्रोटीन और ताकत से भरपूर” बताते हुए “आर.एस. खाइए और काम में ध्यान लगाइए” जैसे संवाद बोलते दिखाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/DQgE7ETDGx-/?igsh=MXNpNmNyZW05cHlyZg== 

अस्पताल परिसर में कानून का उल्लंघन
सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद स्थानीय नागरिकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003) के तहत कार्रवाई की जाए। इस अधिनियम के अनुसार, सरकारी परिसर—विशेषकर अस्पताल, थाने और शैक्षणिक संस्थानों में तंबाकू उत्पादों का सेवन, प्रचार या विज्ञापन करना दंडनीय अपराध है।

सूत्रों के अनुसार, कुछ युवाओं ने जिला अस्पताल के अंदर गुटखा पाउच दिखाते हुए यह रील शूट की थी। वीडियो में अस्पताल का बोर्ड और पुलिस चौकी का दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जिससे यह सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे स्थान पर इस तरह की शूटिंग कैसे की गई।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जताई चिंता
जनस्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटना को “कानून और नैतिकता दोनों का उल्लंघन” बताया है। एक विशेषज्ञ ने कहा, “जहाँ लोग इलाज के लिए आते हैं, वहाँ तंबाकू सेवन का प्रचार होना बेहद शर्मनाक है। इससे समाज में गलत संदेश जाता है।”

अस्पताल प्रशासन में हड़कंप
रील वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।