समर कैंप में बच्चों को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद: खेलकूद,योग,चित्रकला, कहानी लेखन,खिलौना निर्माण,म्यूजिक, डांस विभिन्न गतिविधियों में ले रहे उत्साह से भाग--

समर कैंप में बच्चों को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद: खेलकूद,योग,चित्रकला, कहानी लेखन,खिलौना निर्माण,म्यूजिक, डांस विभिन्न गतिविधियों में ले रहे  उत्साह से भाग--

एफ एल एन के तहत बच्चों के बुनियादी स्तर एवं सीखने सिखाने की प्रक्रिया में "कल्पना और सोंच"जैसे भाषाई कौशल को बढ़ाने के लिए पढ़ना लिखना बोलना और ड्राइंग ,पेंटिंग,कहानी सुनाना,म्यूजिक मूवमेंट,, अभिनय में शामिल करना जिससे बच्चों में सीखने के प्रति रुचि बनी रहे कुछ इसी प्रकार की रोचक गतिविधियों के द्वारा बच्चों के बुनियादी स्तर को मजबूत करने का प्रयास व ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करने शासकिय प्राथमिक शाला पौंसरी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलोदा बाजार छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित समर कैंप में बच्चों को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शासकीय प्राथमिक शाला पौंसरी में आयोजित दस दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने विविध कार्यक्रमों में भाग लिया।
   समर कैंप में शाला के 140 बच्चों के अलावा ग्राम के अन्य बच्चों में भी उत्साह पूर्वक सहभागिता रही।


    इनमें चित्रकला, मिट्टी व  आटे से वर्णमाला हिंदी अल्फाबेट व खिलौना निर्माण करना, कागज़ से विभिन्न प्रकार की इमोजी बनाना, कहानी लेखन, म्यूजिक ,डांस, कविता व कहानी हाव भाव पूर्ण प्रस्तुति करण, कंकड़ से आकृति निर्माण जैसी अनेक गतिविधियां बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना।
  समर कैंप के सातवें दिवस विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिमगा श्री एस के गेंदले जी समर कैंप में शामिल हुए जहां उन्होंने बच्चों को सिखाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं की सहभागिता देख योग का महत्व बताया एवं बच्चों के साथ योग भी किया। साथ ही उन्होंने कहा ऐसे आयोजन से बच्चों के अंतर्मन में सहयोग, सद्भावना तथा क्रियाशीलता का विकास होता है।


   समर कैंप के अंतिम दिवस संकुल स्रोत समन्वयक श्री अशोक देवांगन, सरपंच श्रीमती उमेश्वरी बारले, पालकगण मीनाक्षी सेन,कीर्ति बारले, दुर्गा सेन, चंद्र कुमार, चंद्रशेखर साहू, अश्वनी बारले, संतोषी, मीना, सुलोचना गुलशन कोसले आदि। सभी ने अपने बच्चों के समर कैंप में गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रतिवर्ष भी इस तरह का आयोजन हेतु सहमति जताई।


   समर कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता नायक , शाला की शिक्षिकाओं श्रीमती भारती वर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, श्रीमती शिव कुमारी देवांगन, श्रीमती लभाष जांगड़े एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के श्री अभास उपाध्याय एवं छोटेलाल सर जी का विशेष सहयोग रहा ।
    समर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पलता नायक ने सभी सहभागी छात्र-छात्राओं,  शिक्षिकाओं,पालक गण व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन बलोदा बाजार का आभार व्यक्त किया।