मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट जाने कहां कैसे होगी मौसम का मिजाज

रायपुर: जहा मानसून ख़त्म होते नजर आ रहा है वही छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है।सुबह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
आपको बता दे की मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। यह क्षेत्र समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ा है, जिसका असर ओडिशा से तेलंगाना तक दिखाई दे रहा है। 25 सितंबर को एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में मैनपुर में 6 सेमी, तोकापाल में 5 सेमी, और जगदलपुर व तमनार में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई।
साथ ही तापमान में गिरावट से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.2°C और पेण्ड्रा रोड में न्यूनतम 22.6°C दर्ज किया गया। खरीफ फसलों, खासकर धान के लिए यह बारिश लाभकारी होगी, क्योंकि फसलें गर्भावस्था और दाने भरने के चरण में हैं।
जानकारी यह भी है की चालू मानसून में राजनांदगांव तहसील में सर्वाधिक 1191.2 मिमी और छुरिया में सबसे कम 681 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में आज मेघमय आकाश के साथ बारिश और 33°C अधिकतम व 24°C न्यूनतम तापमान रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।यह इस प्रकार है देखिये
ऑरेंज अलर्ट: गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, और बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
यलो अलर्ट: सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, और बलरामपुर में मध्यम बारिश की आशंका है।